Monday, July 11, 2016

किरदार फिरे


वो लिए लिए अपना किरदार फ़िरे                                   * चरित्र (character)
हम बेबस से उनके तरफदार फ़िरे
वो खेल कर दिल से बड़ गए आगे
ख़ता खाकर हम इश्क़ के बीमार फ़िरे
इक हम हैं जो अपना समझ बैठे उन्हें
आये मिलने वो तो लिए पहरेदार फ़िरे
बसा ली उन्होंने खूब अपनी ही दुनियां
दिल के टुकड़े लिए हम सरे बाजार फ़िरे
उनसे मोहब्बत क्या हुई सब भूल गए
लुटा कर हम अपना सब घर बार फ़िरे
क्या खूब निभाये सनम ने वादे अपने
अच्छे वक़्त की हम लिए दरकार फ़िरे
थे ज़िंदा तो कोई काम न आया मधुकर
मिरे मरने पे मैय्यत लिए मेरे यार फ़िरे
नरेश मधुकर ©

No comments:

Post a Comment